Breaking News

तेलंगाना में दिखा अजीबो-गरीब विरोध प्रदर्शन, अज्ञात लोगों ने कब्र खोदकर BJP अध्यक्ष को दफनाया!

विरोध का भी एक तरीका होता है.  विरोध की भी एक सीमा होती है. विरोध करने का एक तरीका होता है, जिससे कि सामने वाले व्यक्ति तक बात भी पहुंच जाए और उसके मान-सम्मान को ठेस भी न पहुंचे. लेकिन तेलंगाना में एक व्यक्ति ने विरोध की हद पार कर दी.

नलगोंडा जिले के मुनुगोडे के चौतुप्पल क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बीजेपी अध्यक्ष की कब्र खोदकर कर उन्हें प्रतीकात्मक रूप से दफन कर दिया।बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने इसकी निंदा की है। उन्होंने कहा कि कब्र खोदना और जेपी नड्डा की तस्वीर लगाना मूर्खता है।

उन्होंने आगे कहा-“हम इसकी निंदा करते हैं और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। एनवी सुभाष ने कहा कि बीजेपी ने टीआरएस सरकार से जेपी नड्डा के बारे में अनुरोध किया कि मुनुगोड़े में फ्लोराइड संस्थान होगा”

उन्होंने कहा कि चूंकि टीआरएस विफल रही है और उसके पास कोई मुद्दा नहीं है।अज्ञात व्यक्ति ने सांकेतिक तौर पर जेपी नड्डा की कब्र बनाने और सांकेतिक तौर पर दफनाने के बाद वहां पर एक बोर्ड भी लगाया है, जिस पर लिखा है, ‘नालगोंडा जिले में मुनुगोड़े के चौटूप्पल इलाके में अब भी फ्लोराइड मिटिगेशन एंड रिसर्च सेंटर नहीं बना है.’

About News Room lko

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...