Breaking News

पेंशन कर्मचारियों का हक, कांग्रेस बहाल करेगी पुरानी पेंशन स्कीम- प्रियंका

पुरानी पेंशन को खत्म कर भाजपा ने देश के बुजुर्गों से उनकी आर्थिक सुरक्षा छीन ली। जो देशवासी जीवन भर देश की सेवा करते हैं, आखिर बुढ़ापे में वे कहां जाएं? अपना गुजर-बसर कैसे करें? जब कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में जाता है तो सोचता है कि जब वह रिटायर होगा तो उसे आर्थिक असुरक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पेंशन से उसका भरण-पोषण चलता रहेगा। लेकिन भाजपा सिर्फ छीनना जानती है। हमारे जो सैनिक अपनी जान हथेली पर लेकर सरहदों पर देश की रक्षा करते हैं, उनकी भी आर्थिक सुरक्षा एक-एक करके छीनी जा रही है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मानती है कि देश के निर्माण में अपना योगदान देने वाले कर्मचारियों को #पेंशन मिलनी चाहिए, ताकि वे बुढ़ापे में आत्म​निर्भर रह सकें। यह हर कर्मचारी का हक है। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू कर दी। उन्होंने फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, कांग्रेस पार्टी का संकल्प है कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी।

About Samar Saleel

Check Also

स्किल्ड छात्र समाज की जरूरत के मुताबिक दे सकेंगे अपना योगदान

• टीपीओ और एचआर कॉन्क्लेव 2024 पर एक सम्मेलन का हुआ आयोजन लखनऊ। छात्रों के ...