Breaking News

बिधूना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना, उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

मतदान जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन एवं युवाओं को किया गया जागरूक

बिधूना/औरैया। मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के प्रचार वाहन ने गुरुवार को पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की बात कही। इससे पहले उपजिलाधिकारी बिधूना ने तहसील मुख्यालय से मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

बिधूना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना, उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

नगर पंचायत बिधूना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आमजन एवं युवाओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता वाहन की व्यवस्था की गई। इस प्रचार वाहन को उपजिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी ने उपजिलाधिकारी न्यायिक रामअवतार वर्मा के साथ हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल में एक बार हमें मतदान करने का अवसर मिलता है। हमें इस मौके पर पूरा प्रयोग करना चाहिए। देश के नवनिर्माण और लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबको मतदान करना है।

👉  बिधूना में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लाइव दिखाया गया प्रधानमंत्री का युवाओं से वर्चुअल संवाद

बिधूना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना, उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

इसके बाद प्रचार वाहन लेखपाल प्रतिमा लक्ष्मी जादौन और रोहित यादव के नेतृत्व में रवाना हुआ। वाहन ने नगर पंचायत के भगत सिंह चौक, दुर्गा मंदिर तिराहा, दिबियापुर रोड, भरथना रोड, बेला रोड, नदी पुल तिराहा आदि क्षेत्रों में दिन भर प्रचार किया और नगर में जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन और युवाओं को जागरूक किया।

बिधूना में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन रवाना, उपजिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

ईवीएम मशीन संचालन की दी गई जानकारी

लोकसभा के आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को मतदान में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए जागरूक करने के लिए प्रचार वाहन निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराया गया है। लेखपाल एवं प्रचार वाहन के द्वारा ईवीएम मशीन व वी वी पैट के संचालन तथा मतदान के बारे में जानकारी जा रही है। इस अवसर पर तहसीलदार रनवीर सिंह, नायब तहसीलदार पियूष साहू, लेखपाल प्रतिमा लक्ष्मी जादौन, रोहित यादव, चंद्रवीर, सतेंद्र आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...