Breaking News

टीएमयू में ‘एकेडमिक सिस्टम्स एंड प्रोसेसेज’ पर सफल एफडीपी का आयोजन

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (TMU) के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डेवलपमेंट (CTLD) द्वारा हाल ही में ‘एकेडमिक सिस्टम्स एंड प्रोसेसेज मॉडयूल’ (Academic Systems and Processes) पर एक दस दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) का सफल आयोजन किया गया. इस एफडीपी में शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण विभिन्न शैक्षणिक पहलुओं पर गहन मंथन हुआ।

टीएमयू में 'एकेडमिक सिस्टम्स एंड प्रोसेसेज' पर सफल एफडीपी का आयोजन

प्रमुख विषयों पर हुई चर्चा

इस एफडीपी के दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान और चर्चाएं हुईं, जिनमें शामिल हैं..

शिक्षकों की भूमिका और जिम्मेदारियाँ (Role and Responsibilities for Teachers): इस पर टीएमयू के कुलपति प्रो वीके जैन ने जोर देते हुए कहा कि शिक्षकों में नैतिक, आचारिक और मार्गदर्शी उत्तरदायित्व अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने शिक्षकों को स्वयं को सुविधादाता, आदर्श और आजीवन शिक्षार्थी के रूप में देखने की सलाह दी।

बीआईसी और आईआईसी इनोवेशन और संस्थागत नवाचार प्रकोष्ठ की उपयोगिता: डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने शिक्षकों को संस्थागत नवाचार इकोसिस्टम से परिचित कराया और अकादमिक क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सीड फंडिंग, युक्ति और स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसी राष्ट्रीय नवाचार योजनाओं पर चर्चा की।

प्रोफेशनल और प्रभावी संचार (Professional and Effective Communication in Academia): सीटीएलडी के निदेशक प्रो पंकज कुमार सिंह ने रचनात्मक संवाद के लिए ‘आई फील-वेन-बिकॉज-आई नीड’ फ्रेमवर्क से अवगत कराया।

प्रोजेक्ट्स/इंटर्नशिप/प्रैक्टिकल्स सुपरविजन: एफओई के डीन प्रो आरके द्विवेदी ने प्री-लैब, इन-लैब और पोस्ट-लैब चरणों की चर्चा करते हुए निरंतर मूल्यांकन के महत्व को रेखांकित किया।

एनईपी-2020 और क्रेडिट बेस्ड सिस्टम-सीबीसीएस: एसोसिएट डीन, एकेडमिक्स प्रो अमित कंसल ने एनईपी-2020 में दिए गए सुधारों जैसे लचीलेपन और बहु-विषयक दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया।

रैंकिंग और एक्रिडिटेशन सिस्टम्स इन इंडिया एंड नैक क्राइटेरिया- एआईआई-7 प्रणाली: आईक्यूएसी के निदेशक प्रो निशीथ कुमार मिश्रा ने नैक मान्यता प्रक्रिया, एनआईआरएफ और क्यूएस रैंकिंग एवं सतत गुणवत्ता सुधार पर विस्तार से चर्चा की।

क्रिटिकल थिंकिंग एंड डिसीजन-मेकिंग इन एकेडमिया

रिसर्च इंसेंटिव्स/ सीड मनी: एसोसिएट डीन प्रो पीयूष मित्तल ने टीएमयू में शोध इकोसिस्टम, उपलब्ध प्रोत्साहन, परामर्श अवसर, आईपीआर सहायता, पीएचडी फेलोशिप और फंडिंग योजनाओं पर जानकारी दी।

डिजिटल माध्यमों द्वारा संस्थान की ब्रांडिंग: डिजिटल मार्केटिंग के हेड श्री नितेश जायसवाल ने इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, यूट्यूब आदि की संस्थान की ब्रांडिंग में योगदान पर गहनता से चर्चा की।

लर्निंग रिसोर्सेज एंड देयर यूज: विश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्षा डॉ विनीता जैन ने टीएमयू के डिजिटल लर्निंग इंफ्रास्ट्रक्चर का परिचय देते हुए एनडीएलआई, शोधगंगा, ई-शोधसिंधु, ई-बुक्स, जर्नल्स और डेटाबेस के उपयोग के लिए मार्गदर्शन दिया।

इस पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन चंद्र भूषण कुमार सिन्हा ने किया. यह एफडीपी शिक्षकों के व्यावसायिक विकास और शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।

About reporter

Check Also

“ए जर्नी टू एक्सपीरियंस थाईनेस”: लखनऊ में थाई संस्कृति की भव्य शाम का सफल आयोजन

लखनऊ, 26 जुलाई 2025। शीराज़ टूर्स (Shiraz Tours) और फिक्की फ्लो लखनऊ (FICCI FLO Lucknow) ...