Breaking News

पटाखा फैक्ट्री में ताबड़तोड़ विस्फोट, दर्दनाक हादसे में 9 की मौत, मचा हड़कंप

चेन्नई. तमिलनाडु की दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को एक के बाद एक हुए दो धमाकों में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है. अग्निशमन और बचाव विभाग के मुताबिक पहला विस्फोट विरुधुनगर जिले के शिवकाशी के पास एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ.

हालांकि, यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

कुछ समय बाद ही विरुधुनगर जिले के ही कम्मापट्टी गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक और विस्फोट की घटना सामने आई, जिसमें नौ लोगों के मारे जाने की खबर है. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. इससे पहले, हादसे में मरनेवालों की संख्या पांच बताई गई थी.

इससे पहले, बीते 9 अक्टूबर को भी तमिलनाडु की अरियालुर पटाखा यूनिट में हुए विस्फोट में तीन महिलाओं सहित 11 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. जिस फैक्ट्री और गोदाम में यह घटना घटी वह वेत्रियुर मदुरा विरागुलर गांव में स्थित थी.

घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक राजेंद्र (65) और उनके दामाद अरुण कुमार (39) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया था कि दीपावली के मद्देनजर, राजेंद्रन ने 30 और श्रमिकों को नियुक्त किया था जो पटाखों की मांग को पूरा करने के लिए ओवरटाइम काम कर रहे थे, जब यह घटना हुई.

About News Desk (P)

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...