Breaking News

Surya Grahan 2022: सूर्यग्रहण का उत्तराखंड पर पड़ेगा प्रभाव, सूतक के चलते बंद हुए चारधाम के कपाट

स साल 25 अक्तूबर को लगने वाले आखिरी सूर्यग्रहण 2022 का दुष्प्रभाव उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा।इस बार सूतक 12 घंटे पहले प्रारंभ हुआ। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत अन्य मंदिरों में श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाए।

मंगलवार सुबह #सूर्यग्रहण के चलते करीब 4:00 बजे गंगोत्री धाम के कपाट बंद कर दिए गए हैं। कपाट शाम 6:00 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले जाएंगे। केदारनाथ मंदिर के साथ ही बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन अन्य मंदिर भी सूर्यग्रहण के कारण बंद रहेंगे।पंचाग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को सूर्यग्रहण के चलते केदारनाथ मंदिर बंद रहेगा।

साथ ही बदरी-केदार मंदिर समिति के अधीन आने वाले सभी मंदिर बंद रहेंगे। दीपावली के अगले दिन सूर्य ग्रहण दिवाली के बाद साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 25 को लग रहा है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि पंचांग गणना के अनुसार 25 अक्तूबर मंगलवार को प्रात: चार बजकर 26 मिनट से शाम पांच बजकर 32 मिनट ग्रहणकाल तक केदारनाथ मंदिर एवं सभी अधीनस्थ मंदिरों के कपाट ग्रहण के दौरान बंद रहेंगे।

About News Room lko

Check Also

शाहरुख खान के गीत ‘गेरुआ’ की याद दिलाता है शौर्य मेहता और सृष्टि रोड़े का म्यूजिक वीडियो ‘दिल ये दिलबरो’

मुंबई। शौर्य मेहता (Shaurya Mehta) और सृष्टि रोड़े (Srishti Rode) के ‘दिल ये दिलबरो’ (Dil ...