Breaking News

Sushil Modi ने राहुल गांधी के खिलाफ दायर की मानहानि याचिका

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पटना के सीजेएम कोर्ट में मानहानि की याचिका दायर की है। इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि “मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दायर करूंगा।”

राहुल गांधी के खिलाफ दो साल की सजा

सुशील मोदी ने दायर याचिका द्वारा कोर्ट से इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम दो साल की सजा सुनाने की मांग की है। साथ ही कोर्ट से आग्रह किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को पटना कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया जाए। सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से देश के करोड़ों लोगों की भावना को ठेस पहुंची है,जिनका नाम मोदी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने मर्यादा में नसीहत

राफेल के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने में जुटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हल ही में एक सभा के दौरान नीरव मोदी और ललित मोदी के बहाने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी टाइटल वाला हर शख्स चोर है। राहुल गांधी के इस बयान के बाद एक रैली के दौरान बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें मर्यादा में रहने की नसीहत दी है।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...