Breaking News

Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन

Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की नई Vivo X50 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स Vivo X50, Vivo X50 Pro और Vivo X50 Pro Plus बाजार में उतारे हैं. वीवो का दावा है कि वीवी X50 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह फोन सिर्फ 7.49mm मोटा है. जबकि सैमसंग गैलेक्सी S20 की मोटाई 7.9mm है. वहीं OnePlus 8 Pro फोन 8.5mm मोटाई के साथ आता है. हाल ही में लॉन्च हुए हुवावे पी 40 प्रो की थिकनेस 9mm है.

वीवो X50 प्रो+ के फीचर्स:

वीवो के इस स्मार्टफोन में सैमसंग के 50MP ISOCELL GN1 1/1.3″ कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है.इस फोन का कैमरा सुपर नाइट मोड और एस्ट्रो मोड के साथ आएगा जो रात में शानदार फोटो क्लिक करने में मदद करेगा.यह फोन 60X हाइब्रिड जूम के साथ लाया गया है. इसके अलावा फोन में 8MP के दो और सेंसर मौजूद हैं. फोन में चौथा कैमरा 13MP का है जो 2X जूम के साथ आता है. वीवो का X50 प्रो फोन गिंबल स्टाइल स्टेबलाइजेशन फीचर के साथ लाया गया है, जिससे फोन से शूट किए गए वीडियो को बेहतर स्टेबिलिटी मिलती है. यूट्यूबर्स के लिए यह फोन काफी बेहतर है.इस फोन में 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. फोन में बाकी कैमरा फीचर्स X50 प्रो प्लस से मिलते जुलते हैं. इस फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे.

1. वीवो X50 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3498 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) है.

इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3898 चीनी युआन (करीब 41,250 रुपये) बताई गई है.

2. वीवो X50 प्रो स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4298 चीनी युआन (करीब 45,500 रुपये) है.

इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4698 चीनी युआन (करीब 49,750 रुपये) बताई गई है.

3. वीवो X50 प्रो प्लस स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4998 चीनी युआन (करीब 53,000 रुपये) है.

इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4298 चीनी युआन (करीब 58,250 रुपये) बताई गई है.वहीं इसके 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की 5998 चीनी युआन (करीब 63,500 रुपये) है.

वीवो X50 और X50 प्रो की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले    6.56 इंच की एमोलेड

प्रोसैसर    क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 765 5जी

ऑपरेटिंग सिस्टम    एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच OS10

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप    48MP (प्राइमरी सैंसर)+ 13MP (पोट्रेट लैंस) + 8MP (अल्ट्रा वाइट एंगल लेंस +

5MP (मैक्रो लैंस)

सैल्फी कैमरा    32MP

बैटरी    4,200 mAh

कनैक्टिविटी    5जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी

वीवो X50 प्रो प्लस की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले    6.56 इंच की एमोलेड (120Hz) रिफ्रैश रेट

प्रोसैसर    क्वाल-कॉम स्नैपड्रैगन 865

ऑपरेटिंग सिस्टम    एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच OS10

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप    50MP (प्राइमरी सैंसर)+ 13MP (पोट्रेट लैंस) + 8MP (अल्ट्रा वाइट एंगल लेंस +

5MP (पेरिस्कोप सैंसर)

सैल्फी कैमरा    32MP

बैटरी    4,315 mAh

कनैक्टिविटी    5जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी

About Aditya Jaiswal

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...