Breaking News

सुषमा दो दिन की यात्रा पर बांग्लादेश पहुंची

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने तथा उसे और मजबूत करने के तौर तरीकों पर चर्चा करने के वास्ते संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर पहुंचीं। विशेष भारतीय विमान से यहां बंगबंधु हवाई अड्डे पर पहुंचने पर सुषमा स्वराज की बांग्लादेश के उनके समकक्ष ए एच मुहम्मद अली ने अगवानी की। अधिकारियों ने बताया कि अली के साथ स्वराज की भेंटवार्ता में तीस्ता नदी करार एवं रोहिंग्या संकट समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
भारतीय उच्चायोग से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनके बांग्लादेश नेतृत्व, मुख्य बांग्लादेशी थिंकटैंकों, वाणिज्य एवं उद्योग मंडलों तथा सांस्कृतिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भेंट करने की संभावना है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि स्वराज का प्रधानमंत्री शेख हसीना, मुख्य विपक्षी नेता जातीय पार्टी के रोशन इरशाद और पूर्व मुख्यमंत्री खालिदा जिया से आज मिलने का कार्यक्रम है। उन्होंने बताया कि स्वराज दक्षिण पश्चिमी शहर खुलना में छोटे और मझौले उपक्रमों के लिए साझा सुविधा केंद्र की स्थापना तथा उच्च रफ्तार से संबंधित डीजल बांग्लादेश को निर्यात करने से संबंधित दो सहमति ज्ञापनों पर हस्ताक्षर संबंधी कार्यक्रम में रह सकती हैं।

About Samar Saleel

Check Also

भारत-चीन सीमा विवाद पर बीजिंग में हुई बैठक, राजनयिक-सैन्य चैनलों के माध्यम से शांति बनाने पर जताई सहमति

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों ने इस मामले को सुलझाने के लिए बीजिंग ...