बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद में चहलारीघाट-गनेशपुर तटबंध के किमी 42.000 से किमी 44.000 के बीच संवेदनशील स्थल ग्राम कुसौरा का निरीक्षण किया गया।
👉🏼संभल जिले का पहला केस बहजोई में दर्ज, महिला ने ससुरालियों पर दर्ज कराई धारा 115 में रिपोर्ट
अपने निरिक्षण के दौरान मंत्री स्वतंत्र देव ने जियो ट्यूब द्वारा बनाये जा रहे कटरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिये गये कि विषम परिस्थितियों तटबंध की सुरक्षा हेतु आवश्यक स्टाक रख लिये जाय तथा कटान स्थलों पर निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय।
👉🏼भक्त नाथों के नाथ को लगाएंगे जगन्नाथी पान का भोग, रोजाना तीन ट्रक की खपत; जानें- इसकी विशेषता
तत्पश्चात श्री सिंह दने लोधेश्वर महादेवा मंदिर पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविन्द मार्य, विधानपरिषद सदस्य अंगद सिंह, निवर्तमान विधायक शरद अवस्थी, उपजिलाधिकारी रामनगर पवन कुमार, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ कार्य खंड शशिकांत, जिला पंचायतराज अधिकारी नीतेश भोंडले, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।