लखनऊ- भारत आजाद हुए 68 साल हो गए परंतु आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले कुछ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आधुनिक चकाचौंध मे कही गुम हो गए । सरकार भी ऐसे लोगो पर ध्यान नहीं देती है जिसके वजह से ऐसे बहादुर गुमनामी की ज़िंदगी मे कही खो गए । परंतु राजधानी के एक नेता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमलापुर गाँव छठा मिल बीकेटी मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,प्रथम ज़िला परिषद अध्यक्ष व पूर्व विधायक स्व. प० रामपाल त्रिवेदी जी की 111वीं जयंती बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गयी । श्रद्धांजलि सभा मे बसपा के बीकेटी विधान सभा के प्रत्याशी नकुल दुबे मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद रहे ।बीएसपी प्रत्याशी नकुल दुबे ने स्व. प० रामपाल त्रिवेदी जी के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए श्रद्धांजलि दिया । इस साथ ही युवा नेता ने स्व. प० रामपाल त्रिवेदी को अपना आदर्श बताते हुए उनके त्याग , कार्य व कार्यशैली पर भी प्रकाश डाला । इस मौके पर मुख्य रुप से स्व. त्रिवेदी जी के पुत्र अरुन त्रिवेदी , पौत्र अशोक त्रिवेदी , वीरेन्द्र त्रिवेदी, अनुपम त्रिवेदी, अमित त्रिवेदी,पर-पौत्र आशीष त्रिवेदी, धीरज त्रिवेदी ,मोहनीश त्रिवेदी, विवेक शर्मा,सरल पाण्डे, सुनील पाण्डे,राघवेन्द्र ओझा, राम कृष्ण मिश्रा, बजे मोहन अवस्थी, सन्तोष शुक्ला, निशांत चन्द्रा, नकुल चन्द्रा, अंशुल त्रिवेदी व अशोक मिश्रा मौजूद रहे ।