लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में कुलपति महोदय प्रो एनबी सिंह के कुशल मार्गदर्शन में स्वयम-एनपीटीईएल जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन स्वयम-एनपीटीईएल के लोकल चैप्टर (आईडी LC 6845) एवं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ।
ऑनलाइन मोड में आयोजित कार्यशाला में सभी मेंटर शिक्षकों की सहभागिता रही। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप डॉ रुचिता सुजय चौधरी ने विस्तार से स्वयम-एनपीटीईएल पोर्टल के उपयोग एवं महत्ता की चर्चा की। उन्होंने बताया कि लोकल चैप्टर के स्थापित होने से स्वयम-एनपीटीईएल पाठ्यक्रम और प्रमाणन परीक्षा शामिल होने की प्रक्रिया को और अधिक आसान करेगा।
उन्होंने शिक्षकों को जागरूक करते हुए विद्यार्थियों को स्वयं कोर्सेज के प्रति सेंसिटाइज करने का आवाहन करते हुए 40% तक ऑनलाइन कोर्स करने के प्रति जागरूक किया साथ ही अधिक से अधिक स्वयम-एनपीटीईएल पोर्टल का इस्तेमाल करने की अपील की।
स्वयम-एनपीटीईएल की नोडल अधिकारी डॉ रुचिता सुजय चौधरी ने इस पोर्टल के माध्यम से MOOCS कोर्स की सुविधा और क्रेडिट स्कोर अर्जित करने की बात कही। यदि किसी को पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स करने में कोई असुविधा आती है तो संबंधित व्यक्ति नोडल अधिकारी से संपर्क कर सकता है। कार्यशाला में डीन, अकादमिक प्रो सौबान सईद, प्रो चंदना डे, प्रो हैदर अली, डॉ काज़िम रिज़वी, डॉ मज़हर ख़ालिक़, डॉ रज़ा हैदरी समेत सभी शिक्षक उपस्थित रहे।