Iraq की राजधानी बगदाद में सदर सिटी जिले के हथियारों के डिपो में ब्लास्ट से लगभग 16 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ लगभग 32 लोग घायल हो गये। इस दुर्घटना के बाद सुरक्षा बलों ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी। वहीं राहत और बचाव कार्य में लगी टीम ने अपना काम शुरू कर दिया।
Iraq, रॉकेट ग्रेनेड और गोले समेत भारी हथियारों में विस्फोट
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक घर में रॉकेट ग्रेनेड और गोले समेत भारी हथियार रखे हुए थे। हथियार विस्फोट के कारण हुए हैं। उन्होंने कहा कि विस्फोट में लगभग 16 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 32 लोग जख्मी हुए हैं। चिकित्सकीय सूत्रों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट बगदाद के उत्तर पूर्वी जिले में एक शिया मस्जिद के नजदीक हुआ है। चश्मदीदों ने बताया कि सदर सिटी जिले में विस्फोट की वजह से घरों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यह लोकप्रिय शिया धर्मगुरू मुकतदा सदर का गढ़ है।
यह खबर भी देखें—
PM Modi and Xi Jinping की मुलाकात से पहले विदेश सचिव की वार्ता