सीतापुर/तालगांव। तालगाँव Taalgaon स्थित मदरसा आसरा दारुल उलूम में वार्षिकोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाया गया।
शुभारंभ Taalgaon मदरसे के
इसका शुभारंभ Taalgaon मदरसे के प्रबंधक डॉक्टर एहतिशामुल रशीद ने किया । कार्यक्रम का समापन मदरसे के प्रधानाचार्य अमीरुल रशीद ने किया।
- इस कार्यक्रम में मदरसे के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक,कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
- इस मौके पर मदरसे के प्रबंधक डॉक्टर एहतिशामुल रशीद ने सभी को संबोधित भी किया।
- यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।
- उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का पालन पोषण व स्कूल भेजना ही अपना दायित्त्व न समझें।
- बल्कि उनके आचरण, व्यवहार व उनके खान पान पर भी पैनी नजर रखें और बच्चों को स्कूलों में आने के लिए प्रेरित करें।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व मदरसे के प्रधानाचार्य अमीरुल रशीद ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । - प्रधानाचार्य ने स्कूल की शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों और उपलब्धियों के से अवगत कराया।
- प्रधानाचार्य ने कहा कि विद्यालय का मूल उद्देश्य ना केवल बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करना है।
- बल्कि एक सभ्य और सुरक्षित समाज का निर्माण कराना भी है ।
इस अवसर पर मोहम्मद फारुक, सुरेश कुमार गुप्ता, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद तारिक, शिव प्रकाश सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई। - रियाजुद्दीन, अमित अवस्थी, समीर, तनवीर, शबाना बानो, मोहम्मद अयूब समेत समस्त अध्यापकगण व छात्र-छात्राएं एंव अभिभावक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मोहम्मद हाशिम अंसारी