Breaking News

पकौड़ा बजट से आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार: Sanjay Singh

लखनऊ। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद Sanjay Singh संजय सिंह ने गुरूवार को पेश किय गए आम बजट को पकौड़ा बजट बताया ।

राज्य सभा सांसद Sanjay Singh ने

राज्य सभा सांसद Sanjay Singh ने कहा कि इस बजट से देश को बहुत उम्मीदें थी लेकिन आम आदमी को इससे कोई राहत नहीं मिली है। मोदी जी ने जुमलेबाजी वाला बजट लाकर युवाओं, व्यापरियों, किसानों, गरीब, मजदूर, आम आदमी के साथ एक बार फिर छलावा किया है।

  • इनकम टैक्स के स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया ।
  • जिसकी वजह से मिडिल क्लास की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है ।
  • कस्टम ड्यूटी बढ़ने की वजह से मोबाइल, टीवी, ए.सी. जैसी अधिकाँश वस्तुएं मंहगी हो गई हैं।
  • और शिक्षा, स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी कर दिया गया ।
  • जिससे हर आम आदमी का टैक्स बढ़ गया है ।
  • प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि केंद्र सरकार ने,
  • किसानों की आय 2022 तक दुगनी करने एवं हर गरीब को मकान देने,
  • 70 लाख नौकरियाँ देने का एक काल्पनिक वादा किया है ।
  • जबकि ऐसा ही वादा उन्होंने 2014 के चुनाव में भी किया था ।
  • लेकिन 04 साल बीतने के बाद भी प्रधानमन्त्री देश को ये तक नहीं बता पाए कि वो किसानों की आय को किस तरह से बढ़ाएंगे । देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई काम नहीं हुआ है । अपने वादे पूरे करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पास कोई रोडमैप नहीं है, सिर्फ हवा हवाई और जुमलेबाजी है ।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...