Breaking News

टाटा मोटर्स जल्द भारतीय मार्किट में पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, टीज़र वीडियो किया लांच

 देश की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में नेक्सॉन ईवी के रूप में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की पेशकश करती है। कंपनी ने आज अपनी अगली ईवी के रूप में टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान का एक टीज़र वीडियो जारी किया है।

नई Tigor EV में भी 250 किमी तक की रेंज दी जा सकती है। ऑटोमेकर ने कुछ साल पहले सरकारी अधिकारियों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए इस इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट सेडान को पेश किया था।

इसे 2019 में निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया गया था।  व्यक्तिगत खरीदार सेगमेंट में Tigor EV को कई खरीदार नहीं मिला। जिसके पीछे सीमित रेंज एक बड़ा कारण रही।

फिलहाल ज़िपट्रॉन तकनीक वाली टिगोर ईवी इन सभी समस्याओं के हल के साथ आएगी। डिजाइन के मामले में भी नई टाटा टिगोर ईवी में कुछ बदलाव किए गए हैं।

अलॉय व्हील्स पर नीले रंग के एक्सेंट मिलेंगे जो कार के जीरो-एमिशन की तरफ इशारा करेंगे। इस ईवी की लॉन्च को लेकर अभी कोई भी राय देना जल्दबाजी होगी।

About News Room lko

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...