भारत ने शुक्रवार को ऑकलैंड में दूसरे टी20 मैच में New zealand न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने 159 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 7 गेंद शेष रहते हासिल किया। रिषभ पंत 40 और महेंद्रसिंह धोनी 19 रन बनाकर नाबाद रहे।
Amarkantak : हिन्दुओं का पवित्र तीर्थस्थान
इससे पहले New zealand ने
इससे पहले New zealand न्यूजीलैंड ने कोलिन डी ग्रैंडहोम की फिफ्टी (50) से 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे। भारत ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। यह भारत की न्यूजीलैंड में टी20 फॉर्मेट में पहली जीत है। तीसरा और निर्णायक मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा।
Jawahar Tunnel : चौकी में फंसे 3 पुलिसकर्मी बचाए गए,7 अब भी लापता
कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि सेना हो मजबूत : मोदी