Breaking News

राष्ट्रपति कोविंद के विमान में तकनीकी खराबी से स्विटजरलैंड में 3 घंटे रुकी रही फ्लाइट

एअर इंडिया-वन में तकनीकी खराबी आने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की फ्लाइट तीन घंटे तक रुकी रही. यह घटना स्विटजरलैंड के ज्यूरिख की है। राष्ट्रपति इस वक्त तीन देशों की विदेश यात्रा पर हैं। स्विटजरलैंड से उनकी फ्लाइट स्लोवेनिया जाने वाली थी। यही पर उनकी फ्लाइट में इंजीनियरों को ‘रडर फॉल्ट’ का पता चला, इसके बाद तीन घंटे तक उनकी फ्लाइट रुकी रही।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पिछली रविवार रात तीन देशों-आईसलैंड, स्विट्जरलैंड और स्लोवेनिया की यात्रा पर रवाना हुए थे। फिलहाल वे दो देशों की यात्रा कर अंत में स्लोवेनिया जाने वाले थे जहां उनके विमान में खराबी की सूचना मिली। स्लोवेनिया दौरा पूरा करने के बाद राष्ट्रपति 17 सितंबर को स्वदेश लौट आएंगे। बीते शनिवार को पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ने की अनुमति देने के नई दिल्ली के आग्रह को ठुकरा दिया।

जियो न्यूज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के हवाले से कहा, ‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन का हवाला देते हुए इस्लामाबाद ने नई दिल्ली के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।’

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, बोले- शुचिता एवं पारदर्शिता से पूरी हुई परीक्षा

लखनऊ। यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ...