Breaking News

पूर्वी Uttar Pradesh में रिलायंस Jio बनी रेवेन्यू मार्केट शेयर में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी: ट्राई

लखनऊ। रिलायंस जियो इंफोकॉम विस्तृत नेटवर्क और किफायती प्लान्स के कारण अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (ए.जी.आर.) के हिसाब से उत्तर प्रदेश पूर्वी क्षेत्र में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। ट्राई के नयी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में जुलाई-सितम्बर 2019 तिमाही में जियो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को पछाड़ते हुए अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (A.G.R.) में मार्केट लीडर बन गया है।

जहां जियो का अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (ए.जी.आर.) शेयर 49% है, वहीं दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल का ए.जी.आर. शेयर 29% है। वोडाफोन- आईडिया का शेयर 20 % रह गया है और बीएसएनएल का शेयर सिर्फ 2% रह गया है। जियो ने पिछले तिमाही की तुलना में जुलाई-सितम्बर 2019 में 10 % की बढ़त हासिल की है और अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एयरटेल से ए.जी.आर. शेयर में 20 % आगे हो गया है।

इसी अवधी में पिछले तिमाही की तुलना में जहाँ एयरटेल का शेयर सिर्फ 2.4% बढ़ा है, वहीं दूसरी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आईडिया का ए.जी.आर. शेयर 4.2 % गिरा है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर बीएसएनएल ने इसी तिमाही में ए. जी. आर. शेयर में सबसे बड़ी गिरावट देखी है- लगभग 8.3% है।

जुलाई-सितम्बर 2019 तिमाही में मार्केट लीडर जियो ने अडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू 757 करोड़ रुपये दर्ज की है, वहीं एयरटेल ने ए.जी.आर 450 करोड़ रुपये व वोडाफोन-आईडिया ने 312 करोड़ रुपये दर्ज किया है। बीएसएनएल की ए.जी.आर सिर्फ 30 करोड़ रुपये रह गयी है।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...