Breaking News

कश्मीर में टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश, आतंकियों के 5 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू और कश्मीर में आंतकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का सर्च एक्शन जारी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया और आतंकियों के 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना पर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नर्बल क्षेत्र से पांच आतंकवादी सहयोगियों को तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है।

आतंकवादियों के सहयोगियों की पहचान इमरान राशिद, इफशान अहमद गनी, ओवैस अहमद, मोहसिन कादिर और आबिद राथर के रूप में की गई है। उनके कब्जे से बड़े मात्रा में हथियार बरामद की गई है, जिसमें 28 लाइव राउंड एके 47, एक मैगजीन एके 47 और साथ ही लश्कर-ए-तैयबा के 20 पोस्टर शामिल हैं।

पुलिस ने कहा कि यह समूह लश्कर के सक्रिय आतंकवादियों की सहायता करने और आश्रय देने में शामिल था। वे बीते कुछ महीनों से इलाके में सक्रिय थे। इस संबंध में मगाम के पुलिस स्टेशन में यूएपीए की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के कुछ दिन बाद नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र ...