Breaking News

रुरुगंज चौकी क्षेत्र में चोरो का आतंक, रात के अंधेरे में बीच बस्ती के मंदिर से घण्टा किया पार, आये दिन होती हैं चोरिया

  • विगत वर्ष भी क्षेत्र के कई मंदिरों से उतरे थे घंटे व लूटी गई थी दान पेटियां
  • किसी भी चोरी का अभी तक नही हुआ खुलासा, भगवान भरोसे कानून व्यवस्था
बिधूना/औरैया। विकास खंड अछल्दा की ग्राम पंचायत रुरुकलां में बुधवार की रात कुदरकोट-रामगढ़ रोड पर बीच बस्ती में स्थित शंकर मंदिर से चोरों ने पीतल का घंटा पार कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। बार बार चोरों द्वारा भक्तो की आस्था से खेला जा रहा है, चौकी पुलिस मौन है। पूर्व में हुई चोरियों की गुत्थी भी अभी तक नही सुलझी।
रुरुगंज चौकी क्षेत्र में चोरो का आतंक, रात के अंधेरे में बीच बस्ती के मंदिर से घण्टा किया पार, आये दिन होती हैं चोरिया
कोतवाली बिधूना की रुरूगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव रुरुकलां में कुदरकोट-रामगढ़ मार्ग पर स्थित शिव मंदिर पर एक खंबे मे टंगा पीतल का 21 किलो वजनी घण्टा  चोरों ने बीती रात चोरी कर लिया। गुरुवार की सुबह जानकारी होने के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकरी होने पर सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर के बाहर एकत्र हो गई। उन्होंने मोहल्ले के अन्य लोगों को बताया। मोहल्ले के लोग व अन्य श्रद्धालु एकत्रित हो गए और घटना को लेकर आक्रोश जताया।
रुरुगंज चौकी क्षेत्र में चोरो का आतंक, रात के अंधेरे में बीच बस्ती के मंदिर से घण्टा किया पार, आये दिन होती हैं चोरिया
मंदिर की देखरेख करने वाले कुलदीप यादव व दीपू यादव ने कहा की क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियो से ग्रामीणों में भय व्याप्त है, रुरुगंज चौकी क्षेत्र के गाँवों में इससे पहले भी कई चोरिया हो चुकी हैं लेकिन अभी तक किसी चोरी का पर्दाफाश नही हुआ। उसमे कई चोरियों की शिकायत दर्ज कराई गई थी मगर कोई नतीजा नही निकला। मंदिर से घण्टे उतार कर व दानपात्र का पैसा चुरा कर चोर हर बार श्रद्धालुओं की आस्था पर चोट कर रहे हैं और चौकी पुलिस मूक दर्शक बनी है।
रुरुगंज चौकी क्षेत्र में चोरो का आतंक, रात के अंधेरे में बीच बस्ती के मंदिर से घण्टा किया पार, आये दिन होती हैं चोरिया
चोरों द्वारा धार्मिक स्थलों पर पूर्व में की गयी चोरियां
पूर्व में भी चौकी क्षेत्र के गांवों में धार्मिक आस्थाओं पर चोट की गई। जिसमे माँ काली मंदिर करियापुर, गमादेवी मंदिर रुरुकलां किला के पीछे, शंकर मंदिर रुरुकलां बाजार, बजरंग बली की मठिया रुरुकला चंदैया, ब्रह्मदेव मंदिर पुरवा पीताराम रुरूगंज, बजरंग बली मंदिर बाबा का शाला,  बरुआ मंदिर से, सरमेड़ी के एक मंदिर से एवं ऐली के मंदिर से पूर्व में घण्टे और दानपात्र पार किए गए लेकिन किसी भी घटना का खुलासा आज तक नही हुआ।
मौके पर कुलदीप यादव, अवनीश यादव, आकाश सोनी, कल्लू यादव, चंद्रकिशोर, शिवा, राहुल आदि भक्तगण मौजूद रहे। रुरुगंज चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नही हुई। शिकायत मिलने पर पुलिस सख्ती से कदम उठाएगी, जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...