Breaking News

ठाकुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर लुटेरे

लखनऊ- राजधानी की ठाकुरगंज पुलिस ने दो शातिर लूटेरों को धर दबोचने का दावा किया है । दोनों के पास से लूट के मोबाइल फोन व नगदी बरामद हुआ है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रभारी राघवन कुमार की अगुआई मे व० उ० नि ० रणजीत सिंह , उ ० नि ० राजकुमार सिंह का ० मृत्युंजय राय लाल व आशुतोष राय ने मुखबिर की ख़ास सूचना पर  दो शातिर अपराधी क्रमशः शिवम चौधरी पुत्र राजेंद्र चौधरी निवासी  दुबग्गा काकोरी व फैज़ान आलम पुत्र सुल्तान आलम निवासी जागर्स पार्क आम्रपाली ठाकुरगंज को धर दबोचा । अपराधियों ने क्षेत्र मे कई लूट की वरदातों को कबूल किया है । दोनों के पास से लूट के सैमसंग गैलक्सी जे 5 व 700 रुपये बरामद हुआ है । ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया की दोनों के खिलाफ उचित कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।

About Samar Saleel

Check Also

राष्ट्रीय शिक्षा नीति…सीएस ने की समीक्षा बैठक, 10वीं की परीक्षा साल में दो बार कराने की तैयारी

देहरादून। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत हाईस्कूल की साल में दो बार परीक्षाएं कराने ...