Breaking News

ऐरायां में 33वां क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, खागा ने उद्घाटन मैच में ऐरायां को हराया

फतेहपुर। ऐरायां क्रिकेट टूर्नामेंट (Airayan Cricket Tournament) का 33वां सीजन क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज नाज क्रिकेट ग्राउंड (Naaz Cricket Ground) में शनिवार को ऐरायां सादात के प्रधान फरमानुल हक एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) के प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी ने फीता काटकर किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह क्रिकेट प्रतियोगिता सन् 1992 में शुरू हुई थी जो आज तक चल रही है। और आज 33वें सीजन की शुरुआत हुई है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, नवयुवकों को दिया नियुक्ति पत्र

इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता प्रदीप कुमार, टैगोर पब्लिक स्कूल, प्रयागराज के छात्र संघ अध्यक्ष सैय्यद तकी आब्दी उर्फ अर्शु आब्दी, मशहूर शायर, कवि, शिक्षक एवं पत्रकार शिवशरण बंधु आदि लोग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं।

इस दौरान टूर्नामेंट कमेटी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर आवभगत करते हुए क्रिकेट ग्राउंड पर फीता कटवाकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इसी के बाद पहला मैच की शुरुआत खागा बनाम ज़ैदी एलेवेन (ऐरायां) के टॉस से हुआ जिसमें खागा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मैच के साथ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

कमेटी के संयोजक तौसीफ जैदी, लईक अहमद, शादाब जैदी, मोहम्मद अजहर, मोहम्मद मोनिस, सुलेमान, अल्तमश, मोहम्मद अरकम, वीरू, पूरन लाइट मैन, मोहम्मद मोमिन, मोहम्मद फहीम, मो. यासीन, मो.इसबात, सैयद मोहम्मद महताब शेबू, मोहम्मद आदिल, राशिद आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।

‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में दिल्ली से स्कॉटलैंड तक की खूबसूरत लोकेशंस

इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रधान फरमानुल हक, सेठ मोहम्मद जज्बी टाटा, लाला मियां कोटा राजस्थान, बॉबी खान ऐरायां, शहंशाह आब्दी पत्रकार, अंकित साहू अल्लीपुर, मोहम्मद शाहरुख, राजकुमार सोनी, मोहम्मद जाहिद सराय सहित अन्य लोग सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा बढ़ता है। खेल हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। यह टूर्नामेंट लगातार 33 वर्षों से चल रहा है जो बड़ी बात है। खेल में हार जीत होती रहती है। हार को जीत में बदलने की हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए।

खागा ने उद्घाटन मैच में ऐरायां को हराया

उद्घाटन मैच में खागा ने ऐरायां की ज़ैदी एलेवेन टीम को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए खागा ने निर्धारित 14 ओवर में 101 रन बनाए। शुरू में ऐरायां की ओर से महफूज खान ने चार विकेट लेकर खागा की टीम को संकट में डाल दिया। पहले ओवर में ही दो विकेट गिर गए। ज्ञान सिंह ने पारी को संभालते हुए दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम को आगे बढ़ाया लेकिन वह भी जल्द आउट हो गए।

‘आप’ सांसद राघव चड्ढा ने बताया, 12 लाख से अधिक आय पर कैसे लगेगा टैक्स?

लालू यादव ने 23 तथा रॉबिन चौधरी ने 19 रन बनाते हुए स्कोर को 101 रन तक पहुंचा दिया। जवाब में ऐरायां की पूरी टीम 63 रन पर ऑल आउट हो गई। खागा की ओर से अनिल कुमार ने तीन विकेट लिए। ऐरायां की ओर से कप्तान शादाब तथा आफताब ही डबल डिजिट तक पहुंचे। इस प्रकार खागा ने उद्घाटन मैच जीत लिया। अंपायर सय्यद शेबू और मोइन अहमद रहे। कमेंटेटर सुलेमान जैदी थे। स्कोरर मोहम्मद अरकम रहे।

About reporter

Check Also

ऋषि सुनक ने परिवार संग पीएम मोदी से की मुलाकात, प्रधानमंत्री ने साझा की तस्वीरें

  ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान ...