प्रतापगढ़। कहते है न उड़ान पंखो से नही हौसलों से होती है,बीते कुछ सालों से जो प्रतापगढ़ में चल रहा था उससे लग रहा था कि यहां पर पुलिस की हालत पतली हो गयीं थी और माफियाओ के दिन बहुर रहे थे। फिलहाल राजनीतिक उठा पठक करने वाले गौर फरमा लें ये पुलिस अधिकारी आकाश तोमर हैं जो कि इटावा में एसएसपी के पद से तबादला हो कर आये हैं।फिलहाल इनके आगे आपकी ये राजनीति काम नही करेगी।
गृह सचिव ने की एक लाख इनाम की घोषणा
बीते दिनों जहरीली शराब का कहर फैलने के बाद में अब आकाश तोमर ने अधीनस्थों को कड़ाई से निर्देश दिए जो भी गलत काम हो रहा है बंद हो जाना चाहिए,जिसके थाना क्षेत्र में कोई भी गलत काम सामने आया तो खैर नही होगी। इसी क्रम में आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमे 690 किलो गांजा कीमत लगभग एक करोड़ रुपये, वही 6 अभियुक्त गिरफ्तार किये।
वही लगभग 22 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की वही उदयपुर थाना क्षेत्र से 5 अभियुक्त गिरफ्तार किये, फिलहाल एसपी आकाश तोमर की कार्यवाही से साफ होता है चाहे उनकी ही पुलिस की कोई गलती होगी वो भी माफ नही होगी। अगर कोई गलत काम करता है तो वो भी स्वीकार्य नही होगा।
रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह