रायबरेली। बछरावां से भाजपा के विधायक द्वारा दरोगा को धमकी देने का ऑडियो वायरल हुआ है। सोमवार को वायरल हुए इस ऑडियो में विधायक एक दरोगा को देख लेने व लंबा करने की धमकी देते सुनाई देे रहे हैं। इतना ही नहीं वो दरोगा को थाने में घुसकर पीटने की धमकी दे रहे हैं। धमकी भरे इस ऑडियो के वायरल होने पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
जानकारी के मुताबिक विधायक के एक करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिसकी जमानत को लेकर यह धमकी देने की बात सामने आ रही है। फोन उठाने के बाद दरोगा कुछ बोल पाता इससे पहले ही विधायक ने उन्हें अपशब्द कहने शुरू कर दिए और थाने में ही गिराकर मारने तक की बात कही। इस दौरान दरोगा उन्हें अपशब्द न कहने के लिए विनती करता रहा।
दरअसल बछरांवा के भाजपा विधायक राम नरेश रावत एक मामले को लेकर बछरांवा थाने में तैनात दरोगा दिलीप रॉय से सिफारिश कर रहे थे। इसी को लेकर उन्होंने दरोगा से बात की और कहा कि अगर वह उनका कहा नहीं मानेंगे तो ऐसा लंबा करेंगे कि उनकी अगली सात पीढ़ियां याद करेंगी। विधायक यही नहीं रुके, उन्होंने दरोगा के साथ अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह थाने में आकर उन्हें गिराकर मारेंगे।
बछरावां विधायक रामनरेश रावत व बछरावां थाने में तैनात एसआई दिलीप राय के बातचीत का एक ऑडियो वायरल संज्ञान में आया है। मामला अत्यंत गंभीर है इसलिए हर एक बिंदु की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी–शशि शेखर सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक, रायबरेली)