- Published by- @MrAnshulGaurav
- Monday, May 16, 2022
वाराणसी। महाबीर मंदिर रोड, अर्दली बाजार में सोमवार को स्वदेशी शापी( shaapy) अतुल्य भारत- शुद्ध, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक उत्पाद का भव्य शुभारम्भ हुआ। इसके प्रतिष्ठाता शीतल बरनवाल, मृदुला बरनवाल ने अनौपचारिक बातचीत में मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ सभी प्रकार के शुद्ध, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक उत्पाद का विशाल संग्रह रखा गया है।
आज की भागमभाग भरी जीवनशैली में लोगों को खाने-पीने का यहां तक कि शुद्ध पौष्टिक आहार नही मिल पाता है जिसके कारण बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं में असाध्य रोगों की बढ़ोतरी हो रही है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए और लोगों को स्वस्थ रखने के लिये यह दुकान अनेको प्रकार के शुद्ध सामग्री कम दाम में उपलब्ध कराएगा, इसी भावना से इस दुकान को खोला गया है।
खास बात यह है कि यहां जो भी खाद्य सामग्री जैसे दाल, आटा, मसाला, तेल व अन्य सामान मिलेगी वह बिना किसी केमिकल, यूरिया के उत्पादित होगी। सिर्फ गोबर और गो-मूत्र से ही उत्पादन किया गया खाद्य सामग्री है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी है। भव्य “स्वदेशी स्वापी (SHOPPY) अतुल्य भारत- शुद्ध, प्राकृतिक एवं आर्गेनिक उत्पाद” स्टोर का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि डॉ. अच्युत प्रभु जी ( इस्कान मंदिर), स्वामी कन्हैया महाराज (शनि उपासक) ने किया |
इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, अरविंद जैन,अनिल जायसवाल, किशोर सिंह, संदीप सिंह समेत तमाम मीडियाकर्मी, व्यवसायी, चिकित्सक, समाजसेवी, सभ्रांत लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – जमील अख्तर