Breaking News

चुनाव आयुक्त: राजीव कुमार ने संभाला पदभार

नई दिल्ली। देश के नए चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज कार्यभार संभाल लिया। राजीव कुमार को पूर्व वित्त सचिव कुमार को अशोक लवासा के स्थान पर नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है। 19 फरवरी 1960 को जन्मे राजीव कुमार वित्त मंत्रालय के अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय, वन मंत्रालय तथा बैंकिंग क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्यरत रहे हैं।

गौरतलब है कि लवासा ने पिछले दिनों इस्तीफा दे दिया था और वह मनीला में एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। श्री कुमार 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं और बिहार तथा झारखंड के अलावा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं। राजीव कुमार लोक उद्यम नियुक्ति बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह वित्त सचिव के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...