Breaking News

युवक का शव मिला,एक हिरासत में

महराजगंज. बृजमनगंज थाना क्षेत्र के कोइलाडाड़ गांव मे रविवार को एक युवक का शव मिला। उसके नजदीक ही उसकी बाइक भी पड़ी थी। शुरूआती जांच में मृतक की शिनाख्त सिद्धार्थनगर जिले के प्रेम कुमार के रूप में हुई है। इस मामले में छितही गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।

रविवार सुबह कोइलाडाड़ के लोगे ने गांव के बाहर पुलिया के नीचे युवक का शव देखकर सूचना धानी चौकी को दी।

आसपास के लोगो से युवक की शिनाख्त कराने पर उसकी पहचान सिद्धार्थनगर के प्रेम कुमार के रूप में हुई। पूछताछ से पता चला कि प्रेम शनिवार देर शाम छितही के एक युवक के साथ धानी में शराब पीते दिखा था,इसके बाद दोनो का पता नही चला। पुलिस फिलहाल शक के आधार पर युवक को हिरासत में लकर पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी चंद्रेश यादव के मुताबिक प्रेम कुमार के सिर और कान के पीछे वार किया गया है,हत्यारों हत्या को हादसा बनाने के इरादे से शव को पुलिया के नीचे फेंक दिया था।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

डॉक्टर नहीं लिख रहे दवाएं…हाथरस में दम तोड़ रहे जन औषधि केंद्र, नौ हुए बंद…

हाथरस:  मरीजों को सस्ती दवाएं मिल सकें इसके लिए जनऔषधि केंद्र खोले गए थे। हाथरस ...