बस्ती. कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के मंझरिया पशु बाजार के पास रविवार की सुबह एक चाय की दुकान पर चाय पीने के बाद सात लोग बीमार हो गए। सभी को खलीलाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत चिन्ताजनक होने पर उसे रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र में हाइवे के किनारे मंझरिया में पशुबाजार लगती है। यही मंझरिया का रहने वाले नवी की चाय की दुकान है। रविवार को उसने चाय बनाई नवी रहमत समेत सात लोगो ने चाय पी,चाय पीने के कुछ देर के बाद सभी को उल्टी होने लगी। हालत बिगड़ने पर सभी लोगो को सीएचसी खलीलाबाद में भर्ती कराया गया है। जहां पर एक कि हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल