Breaking News

सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में “स्पलैश” और “हिलोर” पुस्तक का हुआ विमोचन

सुनो सुनो मेरी आवाज।। मुझे पंख मिले हैं आज।।

अयोध्या जनपद तारुन ब्लॉक के गोदवा नारायण पुर के बाग में “स्प्लैश”और “हिलोर” पुस्तक का विमोचन किया गया। क्षेत्र के सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी शशक्तिकरण कार्यक्रम तारुन ब्लॉक में विगत 9 वर्षों से संचलित किया जा रहा है, जिसमे किशोरियों के विभिन्न मुद्दों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और अधिकार जैसे विषय पर किशोरियों के साथ काम किया जा रहा है।

👉PM मोदी ने 17,300 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात, देश के पहले हाइड्रोजन हब पोर्ट को हरी झंडी

उन्ही में से 25 किशोरियों की कहानी को बयाँ करती यह किताब अंग्रेजी में स्प्लैश और हिंदी में हिलोर का विमोचन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक, विभिन्न स्कूल के अध्यापक, तारुन थाना प्रभारी और विभिन्न क्षेत्रों से आये गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में "स्पलैश" और "हिलोर" पुस्तक का हुआ विमोचन

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सर्वप्रथम संस्था की वरिष्ठ कार्यकर्ता लीलावती, लेखिका रेखा, डॉ प्राची के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी गयी, उसके बाद सीमा और शिप्रा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया उसके बाद रेखा सलीला नायर ने जो कि स्प्लैश की लेखिका है।

सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में "स्पलैश" और "हिलोर" पुस्तक का हुआ विमोचन

उन्होंने किशोरियों की कहानी लिखने में अपने पूरे सफर को साझा किया। तत्पश्चात नन्दिनी के द्वारा गीत “सुनो सुनो मेरी आवाज, मुझे पंख मिले है आज” प्रस्तुत किया गया। ग्यासपुर की लक्ष्मी ने अपने नृत्य से अद्भुत समा बाँध कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। डॉ प्राची सिंह ने जिन्होंने “स्प्लैश” से “हिलोर” का हिंदी अनुवाद किया, उन्होंने अपने विचार और भावनाओं को सभी के समक्ष साझा किया।

सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में "स्पलैश" और "हिलोर" पुस्तक का हुआ विमोचन

कार्यक्रम का संचालन उदय तिवारी और निधि ने किया। पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में जिन 25 किशोरियों की कहानी लिखी गयी थी उनमें से 12 किशोरियां उपस्थित थी जो अलग- अलग क्षेत्रों में अपने संघर्षों औऱ मेहनत के बल पर समाज मे मिशाल पेश कर रहीं है इन किशोरियों के साथ इनके अभिभावक भी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में "स्पलैश" और "हिलोर" पुस्तक का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के समापन पर परियोजना निदेशक जगदीश गिरी जी ने तारुन ब्लॉक के अलावा उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर और चित्रकूट में चलाए जा रहे ऐसे ही कार्यक्रम के बारे में बताया और कहा कि किशोरियों के लिए ऐसे ही कार्यक्रम की आवश्यकता उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ देश के विभिन्न हिस्सों में महसूस की जा रही है। इसके लिए सम्पूर्ण समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है।

सामाजिक संगठन पानी संस्थान द्वारा किशोरी सशक्तिकरण के तहत आयोजित कार्यक्रम में "स्पलैश" और "हिलोर" पुस्तक का हुआ विमोचन

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में संस्थान की तरफ से विभिन्न कार्यकर्ता विक्रम,विनीत, श्याम, सुधा, अंजलि, मीनाक्षी, रूपा, कमला, ज्योति, मनीश, जमील शैलेष, धर्मेंद्र, राजेन्द्र, अर्चना, गीता, सुनीता, अनीता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...