Breaking News

कार ने बाइक में सवारों को मारी थी टक्कर, पत्नी का मुरादाबाद में चल रहा उपचार

बनियाठेर:  मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर थाना बनियाठेर के गांव आटा के निकट रविवार की देर रात कार की टक्कर से बाइक सवार जीजा की माैत के बाद उपचार के दौरान घायल साली ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी का मुरादाबाद के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना बहजोई क्षेत्र के गांव नाधौश का रहने वाला नन्हें कश्यप (25) पुत्र ओमपाल पत्नी हेमलता और साली ममता (21) पुत्री रामसुख निवासी गांव सिहोरी फतेहपुर थाना पंवासा के साथ बाइक से मौसी के घर कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहा था।

मुरादाबाद-आगरा नेशनल हाइवे पर थाना बनियाठेर के गांव आटा के निकट सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इसमें नन्हें कश्यप की मौके पर ही मौत जबकि हेमलता और ममता गंभीर रुप से घायल हो गईं। देर रात जिला अस्पताल संभल में उपचार के दौरान ममता की भी मौत हो गई।

हेमलता का मुरादाबाद के जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक नन्हें के पिता ओमपाल की तहरीर के आधार पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

युवकों ने चालक से मारपीट कर टेंपो पलटा
गांव धनारी पट्टी लाल सिंह निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह टेंपो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसने बताया कि रविवार की शाम चार बजे करीब वह अपने टेंपो में धनारी से सवारियां लेकर बहजोई जा रहा था। रास्ते में गांव भागनगर के पास छह युवकों ने उसका टेंपो रोक लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे।

साथ ही इनमें से कुछ युवकों ने उसका टेंपो पलट दिया। जिसमें एक महिला भी घायल हो गई। सूचना पर आई पुलिस एक युवक को पकड़कर अपने साथ ले गई। पीड़ित ने कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई।

About News Desk (P)

Check Also

चालक ने कूदकर बचाई जान, अन्य वाहनों की लगी कतार, माैके पर पहुंचे दमकल वाहन

मंडी धनाैरा:  मंडी धनौरा के धनौरा-फीना मार्ग पर गांव दिसौरा के पास सोमवार को चलती ...