रूरा/कानपुर देहात। शिक्षा बच्चों में समझदारी जिम्मेदारी ईमानदारी बहादुरी का भाव भरती है सीखने में टीचिंग लर्निंग मेटेरियल की रोचकता और उत्कृष्टता बच्चों को ऐसा ऐतिहासिक बनाने की क्षमता रखता है। जिससे बच्चे भविष्य में ऐसे बनेंगे कि उनपर वर्तमान के साथ साथ अतीत भी गर्व करेगा और भविष्य भी उक्त बातें सिठमरा गांव की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिमा देवी ने विद्यालय खुलने से एकदिन पूर्व हो रही साफ सफाई के दौरान जूनियर विद्यालय सिठमरा के टीएलएम कार्नर को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कही।
आगे उन्होंने कहा कि हिंदी अंग्रेजी संस्कृत और उर्दू भाषाओं में बने यातायात, बेटी बचाओ, जल, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले टीचिंग एक्यूपमेंट से भाषाओं की राष्ट्रीय एक का पुंज प्रतीत होता है।
उन्होंने प्राचीनकालीन पुत्तल कला को आकर्षक एवं बेसिक शिक्षा के इस अभिनव पहल की सराहना की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पति नरेन्द्र कुमार, भारती, प्रियंका आदि ने पौधों में पानी डाल कर वन महोत्सव की शुरुआत की।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर