लखनऊ। डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU)लखनऊ द्वारा यूनिवर्सिटी के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (Institute of Engineering and Technology) में मूक्स कोर्सेज के पोर्टल का शुभारंभ किया गया। डॉक्टर अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के वाइस चांसलर प्रोफेसर जेपी पाण्डेय (VC Pro JP Pandey) की अध्यक्षता में हुई बैठक में एल एंड टी के सहयोग से आईईटी लखनऊ के फाइनल ईयर के लगभग 600 छात्रों के लिए मूक्स कोर्सेज (MOOCs Courses) का आरम्भ किया गया।
प्रथम चरण में , मूक्स कोर्सेज की शुरुआत आईईटी लखनऊ के छात्रों के लिए की गई है इसके उपरांत यूनिवर्सिटी का लक्ष्य इन कोर्सेज को व्यापक रूप से उत्तर प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए उपलब्ध कराना है।
मूक्स कोर्सेज के शुभारंभ के लिए आयोजित इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो राजीव कुमार, आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, प्रोफेसर गिरीश चंद्रा, प्रोफेसर सुबोध वरिया, प्रोफेसर शैलेंद्र सिन्हा, प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक, प्रोफेसर आरपी राम, डॉ संजय श्रीवास्तव, ऐकेटीयू लखनऊ के डीन यूजी प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी, एसोसिएट डीन यूजी डॉ अनुराग कुमार वर्मा एवं एलएंडटी के श्री पराग जैन उपस्थित रहे।