Breaking News

ठंड ने ली नौ की जान

लखनऊ। पछुआ हवाओं के चलते रविवार को भी पूर्वांचल के जिले ठंड की चपेट में रहे। सुबह करीब 11 बजे तक कोहरा छाया रहा। सर्द हवाओं ने लोगों को अलावा के पास खड़ा होने को बाध्य कर दिया। इस दौरान ठंड से नौ लोगों की मौत हो गई।

रविवार देर शाम तक पूर्वांचल के कई जिले कोहरे की जद में थे। पीडीडीयू स्टेशन पर राजधानी समेत कई ट्रेनें विलंबित रहीं। नौ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया। जौनपुर में ठंड से सबसे ज्यादा तीन मौते हुईं हैं। चंदौली में दो जबकि बलिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और भदोही एक-एक मौत की सूचना है।

इधर कुछ जिलों में ठंड की वजह से स्कूल कॉलेजों में अवकाश को बढ़ा दिया गया है। बलिया और सोनभद्र में सोमवार को छुट्टी है जबकि वाराणसी में स्कूल खुलेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार जताये हैं। पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ और उत्तरी राजस्थान में इन दो दिनों के दौरान बारिश की सम्भावना है। इसके असर के कारण इन इलाकों से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

 

About Samar Saleel

Check Also

लखनऊ को और बेहतर, और अधिक सुन्दर बनाने के लिये करें वोट- पंकज सिंह

• प्रबुद्ध वर्ग, चिकित्सकों, केमिस्टों और वरिष्ठ व्यापारियों के अनुरोध पर चाय पर चर्चा में ...