करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म व रियालिटी शो के बीच ऐसी जा फंसी की उन्हे लंदन में चल रही फिल्म की शूटिंग को छोड़कर बार-बार मुंबई आना पड़ता हैl मुंबई में रियालिटी शो डांस इंडिया डांस’ की शूटिंग चल रही हैl इसमें करीना कपूर खान जज हैंlआपको बता दें कि ये रियालिटी शो करीना का टेलीविज़न डेब्यू है.हाल ही में अपनी आनी वाली फिल्म अर्जुन पटियाला’के प्रमोशन के लिए कृति सनन व दिलजीत दोसांझ भी डीआईडी के मंच पर पहुंचे थे, जिसकी फोटोज़ दिलजीत ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर की हैl तस्वीरों मे दिलजीत व करीना दोनो ही बहुत ज्यादा अच्छे दिख रहे हैं.फोटो के साथ दिलजीत ने लिखा है ‘गुलाब के फूलों जैसी Mudd Gorning… क्वीन करीना कपूर खान के साथ’.
तस्वीरों मे करीना कपूर ने ऑरेंज रंग की स्ट्रिपलेस ड्रेस पहनी हैl इसमें वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रहीं है. शो में करीना के साथ बॉस्को व गति भी कंटेस्टेंट को जज कर रहे है.
यहां भी
आपको गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले करीना लंदन मे अपनी आगामी फिल्म अंग्रेजी मिडियम’की शूटिंग कर रही थी व सैफ भी अपनी फिल्म जवानी जानेमन के लिए लंदन में थेl दोनों के लंदन में होने के कारण सैफ व करीना के नवाबज़ादे तैमूर भी साथ ही थे मगर डांस इंडिया डांस की शूटिंग के कारण करीना को आकस्मित ही सैफ व तैमूर को छोड़ मुंबई वापस आना पड़ा थाl