Breaking News

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण युवाओं का हुनर देखेगा देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में आगरा में दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना 2.0 और आरएसईटीआई 2.0 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यशाला में आठ राज्यों के प्रतिनिधि कौशल विकास के नए आयामों पर मंथन कर रहे हैं।

डिम्पल यादव ने मिल्कीपुर में उप चुनाव सपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण युवाओं का हुनर देखेगा देश

कार्यशाला की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव पंकज यादव ने की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक अभिषेक सिंह, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन, आरएसईटीआई और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के ग्रामीण युवाओं का हुनर देखेगा देश

कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और लद्दाख के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण, आधुनिक कक्षाएं, लैब, आवास, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री और यूनिफॉर्म जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

इस कार्यशाला के माध्यम से युवाओं को अधिक रोजगारपरक कौशल से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा हो रही है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अमेरिका दौरे पर विदेश सचिव, उभरती प्रौद्योगिकियों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस

वाशिंगटन (शाश्वत तिवारी)। विदेश सचिव विक्रम मिसरी (Foreign Secretary Vikram Misri) ने अमेरिका (USA) के ...