सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के दक्खिनगांव मिझूटी पुल के पास शारदा सहायक खंड 16 की बड़ी नहर में शनिवार को ग्रामीणों ने मगरमच्छ देखा। मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है।
शारदा सहायक खंड 16 के
ग्रामीणों के मुताबिक शनिवार की सुबह शारदा सहायक खंड 16 के बड़े नहर पर मगरमच्छ पानी से निकलकर पटरी पर आ गया। ग्रामीणों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो लोगों के शोर मचाना शुरू कर दिया। मगरमच्छ ग्रामीणों की आवाज सुनकर पानी में चला गया। बरसात में नहर में पानी का बहाव तेज होने की वजह से कहीं मगरमच्छ किसी खेत में न चला जाए, इससे ग्रामीणों में भय है।
वन विभागीय अधिकारियों को सूचना दी परंतु कोई भी वन विभाग के अधिकारी अभी तक मगरमच्छ को पकड़ने नहीं पहुंचे हैं। इस बाबत वन विभाग के रेंजर प्रभारी बृजेश से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है।