Breaking News

ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं ओट्स डोसा, जाने पूरी रेसिपी

गर आप हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना चाहते हैं तो इसके लिए हेल्दी खाना जरूरी है। ओट्स एक हेल्दी ऑप्शन है जिसे आप अलग-अलग तरह से खा सकते हैं। वजन कम कर रहे लोग इसे पानी में बना कर खा सकते हैं और वजन बढ़ाने वाले लोग इसे दूध में बनाकर खाएं।

बदलती फ़िज़ा से चिनाब घाटी में पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे

ब्रेकफास्ट के लिए बनाएं ओट्स डोसा

कैसे बनाएं

इसे बनाने के लिए दाल और ओट्स को रात भर के लिए भिगो दें। फिर पानी छान लें और इसमें लहसुन, हरी मिर्च और नमक डालकर पीस लें। इसका एक चिकना पेस्ट तैयार करना है। येबैटर डोसा बैटर जैसा दिखना चाहिए।

फिर बैटर में पानी मिलाएं। इसी के साथ इसमें बारीक कटा प्याज और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिला लें। (प्याज और धनिया ऑप्शनल है।) इसे बनाने से ठीक पहले इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें। अब डोसा की तरह इसे अच्छे से तवे पर बना लें।

ओट्स डोसा (oats dosa) बनाने के लिए आपको चाहिए…

मसूर दाल
ओट्स
लहसुन
हरी मिर्च
बारीक कटा प्याज
धनिया कटा हुआ
नमक स्वादानुसार
बेकिंग सोडा

About News Room lko

Check Also

गर्मी के मौसम में भी दिखाना है जलवा तो इन अभिनेताओं से टिप्स लेकर हों तैयार

मई के महीने की शुरुआत के साथ गर्मियों ने भी अपना सितम दिखाना शरू कर ...