Breaking News

गाजा संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इस्राइल और हमास में बातचीत शुरू; समझौते पर मंडरा रहा खतरा टला

गाजा में संघर्ष विराम के अगले चरण को लेकर इस्राइल और हमास के बीच वार्ता गुरुवार को शुरू हो चुकी है। मिस्र ने इसकी जानकारी साझा की है। समझौते का पहला चरण शनिवार को समाप्त होना है, उससे पहले दोनों पक्षों के बीच वार्ता आरंभ होने से समझौते पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है। मिस्र की सरकारी सूचना सेवा ने एक बयान में कहा कि इस्राइल, कतर और अमेरिका के अधिकारियों ने काहिरा में संघर्ष विराम के दूसरे चरण पर गहन चर्चाएं आरंभ कर दी हैं।

बयान के मुताबिक, मध्यस्थ, गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति बढ़ाने के रास्तों पर भी चर्चा कर रहे हैं। दूसरे दौर की वार्ता का उद्देश्य युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत करना है, जिसमें गाजा में बचे हुए सभी जीवित बंधकों की वापसी और क्षेत्र से सभी इजराइली सैनिकों को वापस बुलाया जाना शामिल है। तीसरे चरण में शेष मृतक बंधकों के शव सौंपने पर चर्चा होगी।

गाजा में स्थित गलियारे से सैनिकों को हटाने से इस्राइल का इनकार
दरअसल, इस्राइल संघर्ष विराम के तहत गाजा में एक रणनीतिक गलियारे से पीछे नहीं हटेगा। इस फैसले से संघर्ष विराम को लेकर हमास और प्रमुख मध्यस्थ मिस्र के साथ संकट पैदा हो सकता था। हालांकि, बहुत कुछ पश्चिम एशिया के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ पर निर्भर करेगा, जो आने वाले दिनों में क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं।

अब भी 59 बंधक हमास के कब्जे में: इस्राइल
इस्राइल के अनुसार, अब भी 59 बंधक हमास के कब्जे में हैं, जिनमें से 24 जीवित हो सकते हैं। वार्ता शुरू होने से कुछ घंटे पहले एक इस्राइली अधिकारी ने कहा कि उनका देश गाजा में स्थित रणनीतिक गलियारे से सैनिकों को वापस नहीं बुलाएगा। इजराइल के इस फैसले से वार्ता में चुनौतियां पेश आ सकती हैं।

सभी चार बंधकों के शवों की पहचान
इससे पहले हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक इस्राइली समूह ने कहा कि गुरुवार तड़के लौटाए गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है। ‘होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम’ ने बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर, साशी इदान के शवों की पहचान हो गई है।

About News Desk (P)

Check Also

अमेरिका ने चीन को रूस से दूर करने के लिए खेला “ट्रंप कार्ड”, भड़का बीजिंग

बीजिंग: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी समकक्ष व्लादिमिर पुतिन के साथ लगातार दोस्ती को गहरा ...