सोनीपत स्थित कुंडली इलाके में संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पीछे पुलिस बेर्रीकेड्स पर लटका एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया था। जिसका एक हाथ भी कटा हुआ था।
कुंडली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोनीपत सेंटर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।आरोप आंदोलन में शामिल निहंगों पर लगा है, जिसके बारे में पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद हो साफ हो पायेगा की हत्या किसने की,किस कारण से की और मृतक कौन था।
वारदात के सामने आने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए। सोनीपत पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फ़ोर्स को भी तैनात कर दिया गया ह। पुलिस किसान मोर्चा के नेताओं से भी मीटिंग करके मामले की सच्चाई को जानने की कोशिश कर रही है।
दाहिना हाथ बाजू से काटकर शव के साथ ही बांधा गया है। व्यक्ति के दोनों हाथों को बैरिकेड से रस्सी से बांधकर लटकाया गया है। उसके पैरों और शरीर के दूसरे हिस्से पर किसी बड़े धारदार हथियार से वार कर रखे थे। म्रतक का पैर भी लटका हुआ था,जिससे पुलिस को लग रहा है कि उसका पैर भी तोड़ दिया है।