औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में पुलिस ने जिलाबदर अपराधी को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने कस्बा फफूंद के बाईपास स्थित ईदगाह रोड़ के निकट एक व्यक्ति को अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।
जिसकी पहचान कस्बा के मोहल्ला मेवातियान निवासी राजू शुक्ला के रूप में हुई है, जिसे जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा ने जिलाबदर अपराधी घोषित कर उसके विरुद्ध नोटिस जारी किया हुआ था, इसके बावजूद वह जिले में निवास कर रहा था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व उत्तर प्रदेश गुंडा निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर