Breaking News

Modi ने भारत को बताया जीडीपी में 5वां बड़ा देश

नई दिल्ली में चल रही दूसरी इंडिया-कोरिया बिजनेस समिट मे प्रधानमंत्री Modi ने शिरकत की।
अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने कहा की भारत जीडीपी के मामले में विश्व का पांचवां बड़ा देश बनेगा।

Modi के बाद वित्त मंत्री,वाणिज्य मंत्री व अन्य भी करेंगे सम्बोधित

प्रधानमंत्री Modi के बाद इस समिट को वित्त मंत्री अरुण जेटली, वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद और वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी संबोधित करेंगे।
इस वर्ष समिट का विषय ट्रेड और इंवेस्टमेंट के जरिए विशेष रणनीतिक रिश्तों को बढ़ावा देना है। इस साल के इंडिया कोरिया समिट की थीम “इंडिया-कोरिया: व्यापार और निवेश के माध्यम से विशेष रणनीतिक रिश्ते को ऊपर उठाना” है।

इंडिया-कोरिया बिजनेस समिट

इंडिया-कोरिया बिजनेस समिट का आयोजन कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) और चोसुन इल्बो (Chosun Ilbo) की साझेदारी में किया गया है।
नई दिल्ली में आयोजित इस इंडिया-कोरिया बिजनेस समिट में प्रसाद के साथ साथ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री के वरिष्ठ पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं।

बोले पीएम मोदी ने कहा-

  • जल्द ही हम जीडीपी के मामले में दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। आयात के आधार पर हम पहले दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं।
  • आज हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।
  •  हमने निर्णय लेने में मध्यस्थता को हटाने के लिए एक संतुलित आधार का निर्माण करने का काम किया है।
  • हम अपने कारोबारियों के साथ एक विश्वास का सूत्र पिरोने में सफल हुए हैं।
  • हम विदेशी कारोबारियों को देश में व्यापार के लिए एक अच्छा माहौल बनाने में भी सफल हुए हैं।

About Samar Saleel

Check Also

नागपुर दौरे पर मोहन भागवत से मिलेंगे पीएम मोदी, सुनील आंबेकर बोले- देशहित में होगी चर्चा

New Delhi। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) रविवार को नागपुर दौरे पर जाने ...