Breaking News

दिल्ली में चुनावी दंगल हुआ शुरू, केजरीवाल सहित अन्य उम्मीदवारों ने कराया अपना नामांकन

दिल्ली में चुनावी दंगल शुरू हो गया है, जिसके लिए सभी पार्टियां चुनावी प्रचार के साथ साथ नामांकन दाखिल करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि वो नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए आ रहे हैं, वहीँ इस बार भी पुरानी सीट से चुनाव लड़ेंगे।

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (20 जनवरी) को बतौर आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। वह सुबह 10 बजे मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर से नामांकन के लिए जामनगर हाउस नई दिल्ली जाएंगे।

आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पहले मंदिर मार्ग से कनॉट प्लेस आउटर सर्कल होते हुए रोड शो निकालेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है। साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कल मैं अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगा। अगर आप अपना आशीर्वाद और शुभ कामनाएं देने आएंगे तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।’

– अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा की।

– रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हैं।

– आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं।

– अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी जाएंगे।

– रोड शो के लिए निकलने से पहले अरविंद केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर में पूजा भी की.

-अरविंद करेजरीवाल नॉमिनेशन फाइल करने के लिए अपने घर से निकल चुके हैं। उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया। मां ने उनका मुंह मीठा कराया।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...