Breaking News

लेबर कानूनों में बड़े बदलावों को कैबिनेट ने दी मंजूरी, अब PF-बोनस के नियमो में होगा यह परिवर्तन

कोई कंपनी भले तीन महीने के लिए ही कार्य पर रखे तब भी अब पीएफ (Provident Fund), बोनस (Bonus), ग्रेच्यूटी (Gratuity) लेने का अधिकार कर्मचारी (Employee Rights) के पास होगा कंपनी को भी इस बात का अधिकार मिलेगा की कार्य होने पर वो कर्मचारी को रखे  कार्य पूरा होने पर निकाल दे सरकार, लेबर कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशन (Labour Code on Industrial Relations 2019) के जरिए फिक्स्ड टर्म यानी तय समय के लिए रोजगार से जुड़े प्रावधानों को अब कानून का रूप देने जा रही है

(1) – बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में लेबर कोड ऑन इंडस्ट्रियल रिलेशन 2019 को मंजूरी मिल गई है अब सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में इसे पेश करेगी

(2) नए बदलावों से क्या होगा- फिक्स्ड टर्म यानी तय समय के लिए रोजगार पर नया कानून बनेगा  कंपनी तीन महीने या पांच महीने के लिए भी रख सकती है  काम समाप्त होने पर कर्मचारी को निकालने का अधिकार कंपनी को मिलेगा

(I) फिक्सड टर्म के लिए रखे गए कर्मचारी को स्थाई कर्मचारी के बराबर सुविधाएं देनी होगी  तय समय के लिए रखे गए कर्मचारी को भी ग्रेच्युटी, बोनस, पीएफ का लाभ देना महत्वपूर्ण होगा आपको बता दें कि मौजूदा समय में तय समय के लिए कर्मचारी कांट्रैक्टर जरिए ही रखा जा सकता है

(II) सौ से ज्यादा कर्मचारी होने पर निकालने या कंपनी बंद करने के लिए सरकार से मंजूरी लेना महत्वपूर्ण है  हालांकि कर्मचारियों की संख्या सरकार ने नोटिफिकेशन के जरिए बदलने का प्रावधान किया है आपको बता दें कि मौजूदा कानून के तहत कर्मचारियों की संख्या सरकार नोटिफिकेशन के जरिए नहीं बदल सकती है

(3) नियमों के विरूद्ध यूनियन ने किया हड़ताल का फैसला-यूनियन ने प्रस्तावित कानूनों के विरोध में 8 जनवरी को हड़ताल का निर्णय किया है लेबर यूनियन को स्थायी कर्मचारियों को फिक्स्ड टर्म में बदलने का भय है

(4) कंपनियों ने किया नए नियमों का स्वागत- इंडस्ट्री के मुताबिक नए प्रावधानों से रोजगार के बड़े मौका पैदा होंगे  कंपनी को ये अधिकार होगा कि वो कांट्रैक्टर के बजाए खुद ही ऐसे कर्मचारी को हायर कर लें

(

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...