Breaking News

ऑटो-रिक्शा पर लगने वाली फिटनेस टेस्ट फीस समाप्त

दिल्ली में ऑटो (auto) वालों के लिए केजरीवाल सरकार बड़ा तोहफा लेकर आई है केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने ऑटो-रिक्शा पर लगने वाली फिटनेस टेस्ट फीस को समाप्त कर दिया है साथ ही पैनॉल्टी समेत कई अन्य चार्जेस के दाम में भी भारी कटौती की है सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में 600 रुपए के फिटनेस टेस्ट चार्ज को समाप्त करने  कई अन्य चार्ज और पेनॉल्टी के दाम कम करने का निर्णय लिया गया सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का लाभ 90 हजार से ज्यादा ऑटो ड्राइवरों को मिलेगा

ये चार्ज हुए कम
इसके अतिरिक्त ऑटो-रिक्शा की रजिस्ट्रेशन फीस में भी 70 प्रतिशत तक की कटौती की गई है अब रजिस्ट्रेशन फीस के लिए पहले की तरह 1000 रुपए की बजाए सिर्फ 300 रुपए ही देने होंगे दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को देरी से फीस भरने पर लगने वाली फिटनेस पेनॉल्टी को भी घटाया है जहां इसके लिए पहले 1000 रुपए  50 रुपए प्रतिदिन चुकाने पड़ते थे वहीं अब सरकार ने इसे घटाकर 300 रुपए  प्रतिदिन 20 रुपए कर दिया है

कब से लागू होंगे नए चार्ज
सरकार द्वारा किए गए ये सभी परिवर्तन एक सितंबर, 2019 से लागू होंगे दिल्ली सरकार ने इसके लिए दिल्ली मोटर व्हीकल्स रूल्स में परिवर्तन किए हैं डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट  मालिकाना हक को ट्रांसफर कराने के लिए लगने वाली फीस को भी अब 500 रुपए से घटाकर 150 रुपए कर दिया गया है इसके अतिरिक्त केजरीवाल सरकार ने सिम कार्ड फीस  जीपीएस चार्ज को भी माफ कर दिया है

 

About News Room lko

Check Also

पूरे परिवार के लिए खरीदें एक Health Insurance Policy, मिलेगी सुरक्षित भविष्य की गारंटी

मेडिकल इमरजेंसी किसी भी समय आ सकती है, और मेडिकल खर्च लगातार बढ़ रहा है. ...