दिल्ली में ऑटो (auto) वालों के लिए केजरीवाल सरकार बड़ा तोहफा लेकर आई है। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने ऑटो-रिक्शा पर लगने वाली फिटनेस टेस्ट फीस को समाप्त कर दिया है। साथ ही पैनॉल्टी समेत कई अन्य चार्जेस के दाम में भी भारी कटौती की है। सीएम केजरीवाल के नेतृत्व में हुई कैबिनेट मीटिंग में 600 रुपए के फिटनेस टेस्ट चार्ज को समाप्त करने व कई अन्य चार्ज और पेनॉल्टी के दाम कम करने का निर्णय लिया गया। सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का लाभ 90 हजार से ज्यादा ऑटो ड्राइवरों को मिलेगा
ये चार्ज हुए कम
इसके अतिरिक्त ऑटो-रिक्शा की रजिस्ट्रेशन फीस में भी 70 प्रतिशत तक की कटौती की गई है। अब रजिस्ट्रेशन फीस के लिए पहले की तरह 1000 रुपए की बजाए सिर्फ 300 रुपए ही देने होंगे। दिल्ली कैबिनेट ने मंगलवार को देरी से फीस भरने पर लगने वाली फिटनेस पेनॉल्टी को भी घटाया है। जहां इसके लिए पहले 1000 रुपए व 50 रुपए प्रतिदिन चुकाने पड़ते थे। वहीं अब सरकार ने इसे घटाकर 300 रुपए व प्रतिदिन 20 रुपए कर दिया है।
कब से लागू होंगे नए चार्ज
सरकार द्वारा किए गए ये सभी परिवर्तन एक सितंबर, 2019 से लागू होंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए दिल्ली मोटर व्हीकल्स रूल्स में परिवर्तन किए हैं। डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व मालिकाना हक को ट्रांसफर कराने के लिए लगने वाली फीस को भी अब 500 रुपए से घटाकर 150 रुपए कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त केजरीवाल सरकार ने सिम कार्ड फीस व जीपीएस चार्ज को भी माफ कर दिया है।