Breaking News

अटल पुरस्कार मिलते ही खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

विजेता छात्र बोले अटल जी उनके प्रेरणास्त्रोत, भारत रत्न के जीवन से मिलती है बड़ी सीख

अटल पखवाड़े में भाग लेकर हर साल देते हैं अटल जी क़ो श्रद्धांजलि

लखनऊ। श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से राजधानी में श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर भाषण, निबंध और दौड़ प्रतियोगिता के विजेताओं का सम्मान किया गया। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और उनकी पत्नी नम्रता पाठक से सम्मान मिलते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। विजेता बच्चे बोले कि अटल जी उनके प्रेरणास्त्रोत हैं। भारत रत्न के जीवन से उनको बड़ी सीख मिलती है। अटल पखवाड़े में भाग लेकर वो हर साल अटल जी क़ो श्रद्धांजलि देते हैं।

अटल दौड़ में जहाँ छात्रों ने बारिश में दौड़ लगाई वहीं 27 स्कूलों के 468 बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। अटल बिहारी डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता की विजेता विदुषी मिश्रा ने कहा की अटल पखवाड़े के तहत हर साल होने वाले आयोजन मे वो भाग लेती हैं। ऐसा करके वो भारत रत्न अटल जी क़ो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हैं। निबंध प्रतियोगिता के विजेता अनुराग विश्वकर्मा ने कहा की अटल जी निर्भीक, दूरदर्शी राजनेता थे उनके कार्य और व्यक्तिव क़ो सभी क़ो अपने जीवन में उतरना चाहिए। अटल दौड़ जितने वाली मानसी ने कहा अटल जी हम सब के प्रेरणा स्त्रोत थे। उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिये हम बारिश मे भी दौड़े। विजेताओं ने कहा की अटल पख़वाड़े के तहत प्रतियोगिताओं में बहुत सीखने क़ो मिलता है।

अटल भाषण प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी हुए पुरस्कृत

प्रथम: विदुषी मिश्रा आर के एस पूर्णिया अलीगंज
द्वितीय : सानिया हसन सरस्वती शिशु मंदिर मॉडल हाउस
तृतीय : गौरांग तिवारी अवध कॉलेज कानपुर रोड
चतुर्थ : सरस्वत मिश्रा बाल निकुंज इंटर कॉलेज
पाँचवा स्थान : आयुषी शुक्ला न्यू एरा अकादमी
विधि मिश्रा विशेष पुरस्कार नागेवारी इंटर कॉलेज बीकेटी

निबन्ध प्रतियोगिता के 10 पदक विजेता जिनका सम्मान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया

प्रथम स्थान : अनुराग विश्वकर्मा, बी. ए. तृतीय वर्ष, श्री जय नारायण पी.जी. कालेज, लखनऊ
द्वितीय स्थान: संयोगिता अग्रहरि, बी.जी.एम.सी. तृतीय, लखनऊ पब्लिक कालेज प्रोफेशनल स्टडी लखनऊ
तृतीय स्थान: शिल्पी यादव, बी. ए. तृतीय वर्ष, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज, लखनऊ
चतुर्थ स्थान (सांत्वना): आरूषी श्रीवास्तव, बी.जी.एम.सी. तृतीय बी. ए. तृतीय वर्ष, लखनऊ पब्लिक कालेज प्रोफेशनल स्टडी लखनऊ
पंचम स्थान (सांत्वना ):दिव्याशु पाठक, बी ए तृतीय वर्ष अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज, लखनऊ

अटल काव्य गंगा-प्रतियोगिता विजेता हुए सम्मानित

प्रथम : अनमोल शुक्ला, बी.ए. द्वितीय, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ
द्वितीय : अभिषेक मिश्रा, स्नातक, लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ
तृतीय: मोहिनी तिवारी, बी ए प्रथम वर्ष, डॉoआशा स्मृति महाविद्यालय
चतुर्थ : दिव्याशु पाठक, बी ए तृतीय वर्ष, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज, लखनऊ
पांचवा स्थान : हर्ष सक्सेना, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष, श्री जय नारायण पी.जी. कालेज, लखनऊ

अटल दौड़ के विजेता (श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी)

मनीष उपाध्याय, सुचित्रा, प्रदीपति पाण्डेय, रोहित ढाल, प्रकाश चाँद बाजपेई, योगेंद्र सिंह, जय प्रकाश सिंह, आयुष सक्सेना, आयुष सिंह, मोहम्मद कैफ, एस ए हरिषिकेश समेत 23 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।

मुख्यमंत्री से सम्मानित होने वाले सदस्य

राजेन्द्र तिवारी पूर्व नगर अध्यक्ष-भाजपा महानगर, चौधरी लक्ष्मण सिंह सह. प्रभारी- प्रदेश कार्यालय भाजपा, रंजीत धानुक पूर्व पार्षद तिलक नगर वार्ड एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा, मंजू मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष-नगर महिला मोर्चा भाजपा, हरिश्याम रस्तोगी वरिष्ठ कार्यकर्ता जनसंघ एवं भाजपा, डा० एके श्रीवास्तव प्रबन्धक- डिवाइन अस्पताल, विनोद सिंघल पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा, अशोक तिवारी पूर्व संगठन मंत्री अवध क्षेत्र तथा प्रदेश के सभी मोचों के प्रभारी वीरेश्वर द्विवेदी, पूर्व सम्पादक दिवाकर त्रिपाठी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतिनिधि-मा. रक्षा मंत्री।

About Samar Saleel

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...