Breaking News

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 5 फरवरी को, 414 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए राजकीय इंटर कॉलेज से 414 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह का कहना है कि कड़ी सुरक्षा के बीच पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। तीन लाख 70 हजार 829 मतदाता 10 प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद चुनाव मैदान में हैं।

सफाई में कमी पाये जाने पर मंत्री सुरेश खन्ना ने दी सख्त कार्यवाही की चेतावनी

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव 5 फरवरी को, 414 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

उन्होंने कहा कि 210 मतदेय स्थलों की वेब कास्टिंग होगी। 25 मतदेय स्थल की वीडियोग्राफी होगी। 71 मतदान केंद्र पर माइक्रो ऑब्जर्वर लगाए गए हैं। नौ उड़न दस्ता, नौ स्टेटिक निगरानी टीम, छह वीडियो निगरानी टीम के साथ दो सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, चार जोनल मजिस्ट्रेट और 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात होंगे। पुलिस, पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा में मतदान संपन्न कराया जाएगा।

बोर्डिंग स्कूल पर हुआ भीषण हमला, रूस और यूक्रेन ने एक-दूसरे को ठहराया जिम्मेदार

तीन लाख 70 हजार 829 वोटरों में एक लाख 92 हजार 984 पुरुष मतदाता और एक लाख 77 हजार 838 महिला मतदाता हैं। सात थर्ड जेंडर भी मतदान करेंगे। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में 4811 नए युवा मतदाता वोट डालेंगे। 255 मतदान केंद्र और 414 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

अस्थिर दुनिया में पहले से कहीं महत्वपूर्ण हैं भारत-ईयू संबंध- जयशंकर

About Samar Saleel

Check Also

पीयूष सिंह चौहान ने IACC चर्चा में शिक्षा के लिए मजबूत बजट आवंटन और नीतिगत सुधारों को सराहा

लखनऊ। एसआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान ने हाल ही में इंडो-अमेरिकन ...