सुल्तानपुर। संभल, बहराइच के बाद अब मुस्लिम आक्रांता सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी (Syed Salar Masood Ghazi) के पांच सिपहसालारों की सुल्तानपुर स्थित कब्रगाह पांचोपीरन (Panchopiran Dargah Fair) में लगने वाले सावनी मेला पर हिंदूवादी संगठनों (Hindu Organizations) ने प्रश्नचिह्न उठा दिया है। शनिवार को हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन (Demonstrated at Collectorate) करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा (Submitted Memorandum to City Magistrate) और पांचोपीरन दरगाह में सावन माह में लगने वाले सावनी मेले पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
गौरतलब है कि यूपी के सुल्तानपुर शहर में गोमती के दक्षिणी तट पर सैकड़ों साल पुरानी पांचोपीरन दरगाह है। सरकारी अभिलेखों व जनश्रुतियों के अनुसार इस दरगाह में मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी के भांजे सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी के सिपहसालारों की कब्रे हैं, जिन्हें तत्कालीन कुशपुर के भर राजा नंदकुंवर ने मार गिराया था। इसी दरगाह पर हरेक साल सालाना उर्स व सावनी मेला लगता है।
सावनी मेला कुशपुर के अंतिम हिंदू शासक राजा नंदकुंवर पर मुस्लिम आक्रांता खिलजी की विजय के ‘उल्लास’ व हिंदुओं के अपमान का प्रतीक है। जिसके विरोध में गौरक्षा वाहिनी प्रमुख सर्वेश सिंह की अगुवाई में विश्व हिंदू महासंघ व विहिप आदि हिंदूवादी संगठनों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। ‘गाज़ी-पाज़ी’ के नारे खूब लगाए गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विदुषी सिंह को सौंपा, जिसमें तत्काल पांचोपीरन के सालाना उर्स व सावनी मेले पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।
हिन्दू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि आवश्यक कदम शीघ्र नहीं उठाए गए तो सीधी कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष कुंवर दिनकर प्रताप सिंह, गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह, सिद्धार्थ शुक्ल, जयशंकर दूबे, दिवाकर रघुवंशी, राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा, धनपतगंज ब्लाक प्रभारी प्रदीप सिंह, कुड़वार ब्लॉक प्रभारी गया बख्श दूबे, कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, क्षत्रिय समिति के शौरभ सिंह, गौरक्षा वाहिनी के जिला संयोजक राकेश सिंह दद्दू, जिला उपाध्यक्ष शशिधर द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव बंटू, प्रदीप कसौधन, जिला सचिव सुभाष सोनकर, सचिव मुकेश कसौधन, किरण सोनी, जिला महामंत्री प्रशांत गौरव श्रीवास्तव उर्फ रानू,उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।