Breaking News

किसान ने अपनी जमीन पर बनाया पीएम मोदी का मंदिर, रोज सुबह करता है पूजा

त्रिची के एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर बनवाया है. 50 साल के किसान शंकर त्रिची के इराकुडी गांव के रहने वाले हैं. खास बात ये है कि इस किसान ने अपने पैसों से मंदिर बनवाया है और जिस जमीन पर ये मंदिर बना है वो जमीन भी इसी किसान की है.

जानकारी के मुताबिक शंकर के पास मंदिर के लिए पर्याप्त पैसा नहीं था, इसलिए इस मंदिर को बनने में आठ महीने का समय लगा. मंदिर की जो तस्वीर सामने आई है उसमे पीएम मोदी सफेद और नीले रंग की जैकेट में एक मूर्ति देखी जा सकती है.

इस मंदिर में पीएम मोदी के अलावा तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, वर्तमान सीएम पलानीसामी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरों को भी इस मंदिर की दीवारों पर सजाया गया है. इस मंदिर को देखने के लिए दूर-दूर से लोग वहां पहुंच रहे हैं.

शंकर अपने गांव में किसान संघ के अध्यक्ष भी हैं. वो बताते हैं कि 2014 में ही वो पीएम मोदी का मंदिर बनाने की सोच रहे थे लेकिन पैसों की कमी के कारण उस समय यह हो न सका. शंकर द्वारा बनाई गई पीएम मोदी की मूर्ति 2 फीट ऊंची है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...