वाराणसी। आज बनारस रेल इंजन कारखाना का अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा ने निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा ने महाप्रबंधक अंजली गोयल से रेल इंजन निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान बरेका ने उत्पादन गतिविधियों को जारी रखा, जिसका परिणाम है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक लोकोमाटिव का उत्पादन किया जा सका। बरेका न केवल भारतीय रेल की आवश्यकताओं की पुर्ती करता है, बल्कि रेल इंजनों का निर्यात भी करता है। यहां के अधिकारी व कर्मचारी कर्त्तव्यनिष्ठ एवं कर्मठशील हैं।
इस अवसर पर उन्होंने ने बरेका के न्यू लोको फ्रेम शॉप, ट्रेक्शन असेम्बली शॉप (हार्नेस सेक्शन), लोको असेम्बली शॉप का गहन निरीक्षण किया एवं लोको उत्पादन प्रक्रियाओं को देखा। निरीक्षण के उपरांत लोको असेम्बली सभागार में महाप्रबंधक अंजली गोयल द्वारा स्वा्गत संबोधन किया गया। महाप्रबंधक ने उत्पादन गतिविधियों के साथ ही अन्य कार्यकलापों, चल रही परियोजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं के विषय में अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।
बैठक के दौरान प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अमिताभ, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ए.के.राठौर, प्रमुख वित्त सलाहकार योगेश कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आर.एस. चौहान, प्रमुख मुख्य इंजीनियर संतोष शुक्ला, प्रमुख मुख्य चिकित्सा् अधिकारी डा. सुजित मल्लीक, मुख्य सतर्कता अधिकारी प्रमोद कुमार चौधरी के साथ ही बरेका के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीत शर्मा ने मुख्य रूप से कर्मचारी हित को ध्यान में रखने की सलाह दी, जैसे उनके स्वस्थ्य , संरक्षा, सुरक्षा, कुशल ट्रनिंग, बेसिक समस्याओं इत्या्दि।
उन्होंने कर्मशाला को स्व्च्छ रखने के साथ ही उपलब्ध संसाधनों का बेहतर सदुपयोग करने की सलाह दी।अंत में बरेका कर्मचारी परिषद द्वारा अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड सुनीत शर्मा को स्मृति चिह्न भेंट कर गर्मजोशी के साथ स्वा्गत व अभिनन्दन किया। ततपश्चात् बरेका प्रोमोटी ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मुख्य रूप से मनोज शुक्ला्, एस.के.कुन्द्रा, ए.के.सिंह,मुकेश कारिढाल, राजेश कुमार ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।
इसके साथ ही संयुक्त सचिव, कमर्चारी परिषद धर्मेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में समस्त कर्मचारी परिषद सदस्य एवं हरिशंकर यादव, महासचिव, ओ.बी.सी. एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मिला एवं कर्मचारी हित से संबंधित ज्ञापन व पत्रक सौंपा।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता